08 अगस्त 2013

ऐसा भी एक दीवाना



आपने फिल्मी हीरो-हीरोइनों के बहुत सारे दीवाने देखे होंगे, लेकिन इस विदेशी दीवाने जैसा न देखा होगा और न ही सुना होगा। खुद को ईरान का बताने वाला अब्दुल शरीफ फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट पर इस कदर फिदा है कि उनसे मिलने के लिए वह 19 साल पहले सरहद लांघ आया और पकड़ा गया, तब से जेल में सड़ रहा है।
पूजा भट्ट का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। अभिनेत्री से प्रोड्यूसर बनीं पूजा भट्ट की गिनती 90 के दशक में बालीवुड की सबसे हाट अभिनेत्री के तौर पर होती थी। 24 फरवरी, 1972 को जन्मी पूजा भट्ट भारतीय सिनेमा जगत के जाने माने निर्देशक महेश भट्ट की बेटी हैं। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान फिल्मों में ही लगा दिया।
17 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता महेश भट्ट निर्देशित डैडीसे अपने फिल्मी कॅरियर की शुरूआत की थी। इसके बाद दिल है कि मानता नहींमें एक रोमांटिक किरदार निभा उन्होंने अपने अभिनय की क्षमता को सबको दिखा ही दिया।
अपनी अनोखी संवाद अदायगी और चेहरे के भावों से पूजा भट्ट ने जल्द ही प्रशंसकों का बड़ा वर्ग तैयार कर लिया। सड़क और सर में उन्होंने अभिनय की नयी ऊंचाइयां छूईं। कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद धीरे-धीरे पूजा भट्ट के फिल्मों की स्तरीयता कम होती गयी और वे शीर्ष की अभिनेत्रियों में अपना नाम शामिल कराने में असफल रहीं।
पूजा भट्ट की ही एक फिल्म है सड़क 3 दिसम्बर 1991 को रिलीज फिल्म सड़क को महेश भट्ट ने मार्टिन स्क्रोरसेस की टैक्सी ड्राइवरसे प्रेरित होकर बनाई थी। अपने समय में फिल्म सड़क ने जबरदस्त सफल पाई थी।
इस फिल्म में पूजा भट्ट ने जिस्मफरोशी के धंधे में फंसी एक लड़की का किरदार निभाया है। इस फिल्म के हीरो संजय दत्त एक टैक्सी ड्राडवर है और वह पूजा भट्ट से प्यार करते है। इस फिल्म में पूजा भट्ट ने अपना किरदार बखूबी निभाया है।
फिल्म देखने के बाद अब्दुल शरीफ का दिल अभिनेत्री पूजा भट्ट पर इतना आसक्त हुआ कि उसने फिल्मी हीरो-हीरोइनों के बहुत सारे दीवानों की होड़ में सबसे आगे निकल गया।
फिल्म सड़क में पूजा भट्ट का सेक्सी ग्लैमर देखकर अब्दुल शरीफ दीवाना हो गया और उसने पूजा भट्ट से मिलने की ठान ली। अपने मित्रों से जब उसने इस बात का जिक्र किया तो उसके किसी मित्रा ने उसे पूजा भट्ट का टेलीफोन नम्बर दे दिया।
टेलीफोन नम्बर लेकर लगभग 21 वर्षीय अब्दुल शरीफ पूजा भट्ट से मिलने निकल पड़ा। उस समय शायद उसे यह पता नहीं था कि एक देश से किसी दूसरे देश में प्रवेश के लिए पासपोर्ट व बीजा की भी आवश्यकता पड़ती है।
अपनी धुन में मग्न अब्दुल 1992 में ईरान से अफगानिस्तान और पाकिस्तान होते हुए बाघा बोर्डर पार कर वह भारत तक आ पहुंचा। लेकिन उसकी चाहत पूरी नहीं हो पाई और सेना के जवानों ने उसे पंजाब के गुरदासपुर जिले में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
उसके पास जरूरी दस्तावेज न होने के कारण उसे 2 साल की कैद की सजा सुनाई गई और उसे जेल भेज दिया गया। हांलाकि उसके सजा की मियाद तो 1994 में ही पूरी हो चुकी थी, मगर तब तक वह अपनी याद्दाश्त खो चुका था। उसे उसके मुल्क भी नहीं भेजा जा सका, क्योंकि उसे खुद नहीं मालूम था कि वह कहां से आया है। कहां का रहने वाला है, उसके गांव का क्या नाम है। जेल अधिकारियों के पूछने पर वह कभी कहता है कि ईरान से आया है, तो कभी कहता है पाकिस्तान से।
जेल अधिकारियों के मुताबिक अब्दुल शरीफ को 18 जुलाई 1997 में अमृतसर सेन्ट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था। तब से वह यहीं पर है। इससे पहले वह दो अन्य जेल में रह चुका है।  जेल उपाधीक्षक आरके शर्मा के अनुसार वह अभी भी पूजा भट्ट से मिलने चाहता है। वह पूजा के साथ फिल्म में काम भी करना चाहता है।
अब्दुल शरीफ की पूजा भट्ट के प्रति दीवानगी का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि उसने भारत आने के बाद अपने शरीर पर पूजा भट्ट का नाम गुदवाया। उसे पूजा भट्ट की फिल्मों के डायलाग भी आज भी याद हैं। साथी कैदियों को वह डायलाग सुनाता रहता है। इसके चलते वह साथी कैदियों और जेल स्टाफ के बीच काफी लोकप्रिय है।
फिलहाल इस समय अब्दुल शरीफ की उम्र 42 साल के आस-पास है। उसका कोई पैरवी करने वाला नहीं है। अमृतसर की सेंट्रेल जेल के सुप्रीटेडेंट अमरीक सिंह का कहना है कि अब्दुल शरीफ की रिहाई के लिए उन्होंने भारतीय विदेश मंत्रालय के जरिए पाकिस्तान की एम्बेसी और ईरान की एम्बेसी से उसके बारे में जानकारी मंगवाई, पर वहां के दूतावासों ने अब्दुल शरीफ को अपना यहां का नागरिक मानने से इन्कार कर दिया। इससे अब्दुल शरीफ की रिहाई का कोई आसार नहीं दिखाई पड़ रहा है।
29 जुलाई 2013 को अमृतसर की सेंट्रेल जेल में रोजा खोलने के समय जब मुस्लिम कैदियों को मिठाई, कपड़े आदि बांटे जा रहे थे तो अब्दुल भी लाइन में खड़ा हो गया। कहने लगा कि वह पूजा भट्ट के लिए पिछले 19 साल से रोजा रख रहा है। उसे पूरी उम्मीद है कि एक दिन पूजा ही जेल से उसे रिहा कराएंगी। नहीं तो उनकी याद में वह जेल की चारदीवारी में दम तोड़ देगा फिर एक गहरी सांस भरकर छोड़ी और सड़क फिल्म का गाना हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते, तुम न होते तो हम मर जातेगुनगुनाने लगा।
अब देखना है कि उसकी यह दिवानगी आखिर क्या रंग लाती है? क्या वह पूजा भट्ट से मिल पाता है? यह तो भविष्य के गर्त में छिपा है।